A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Assembly election 2022: यूपी में 52.08 लाख नए मतदाता, पुरुषों की तुलना में नयी महिला मतादाताओं की संख्या ज्यादा

UP Assembly election 2022: यूपी में 52.08 लाख नए मतदाता, पुरुषों की तुलना में नयी महिला मतादाताओं की संख्या ज्यादा

राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे।

UP Assembly election 2022: यूपी में 52.08 लाख नए मतदाता, पुरुषों की तुलना में नयी महिला मतादाताओं की- India TV Hindi Image Source : FILE UP Assembly election 2022: यूपी में 52.08 लाख नए मतदाता, पुरुषों की तुलना में नयी महिला मतादाताओं की संख्या ज्यादा

Highlights

  • मतदान का समय सुबह 8-5 बजे तक था उसे बढ़ाकर 8-6 बजे तक किया जाएगा-मुख्य चुनाव आयुक्त
  • राजनीतिक दलों की मांग है कि समय पर चुनाव कराया जाए-मुख्य चुनाव आयुक्त

लखनऊ: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने लखनऊ में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश में अब 52.08 लाख नए मतदाता हैं जो आगामी विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि अबतक 52.8 लाख नए मतदाताों को सम्मिलित किया गया है। इसमें 23.92 लाख पुरूष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता के वास्तविक आंकड़े आएंगे। अंतिम प्रकाशन के बाद भी अगर किसी का नाम ना आए तो वो क्लेम कर सकते हैं।

 28.86 लाख नई महिला मतदाताओं का नामांकन
मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि जागरूकता अभियानों के परिणामस्वरूप लगभग 28.86 लाख नई महिला मतदाताओं का नामांकन हुआ है, जो पुरुषों की तुलना में पांच लाख अधिक है। उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं का लिंगानुपात भी 2017 में 839 से बढ़कर 2021 में 868 हो गया है।

मतदान का समय बढ़ाकर 8-6 बजे तक किया जाएगा
सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय सुबह 8-5 बजे तक था उसे बढ़ाकर 8-6 बजे तक किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी ऐलान किया कि 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, कोरोना संक्रमित मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी। 2017 के मतदान का प्रतिशत 61प्रतिशत था, जो लोकसभा चुनाव के समय में घटकर 59 प्रतिशत हो गया था। वोटिंग प्रतिशत का घटना चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की थी। राजनीतिक दलों की मांग है कि समय पर चुनाव कराया जाए। रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी कुछ दलों ने चिंता जताई है।पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में महिला बूथकर्मी की भी मांग की गई है।