A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज "पहले की सरकारों की लापरवाही की 100 गुना ज्यादा कीमत देश को चुकानी पड़ी", अखिलेश सरकार पर पीएम मोदी का निशाना

"पहले की सरकारों की लापरवाही की 100 गुना ज्यादा कीमत देश को चुकानी पड़ी", अखिलेश सरकार पर पीएम मोदी का निशाना

PM Modi ने कहा कि आज से करीब 50 साल पहले इस योजना पर काम शुरू हुआ था और आज इसका काम पूरा हुआ है। जब इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था तो इसकी लागत 100 करोड़ से भी कम थी,आज ये लगभग 10,000 करोड़ खर्च करने के बाद पूरी हुई है।

<p>PM Modi</p>- India TV Hindi Image Source : ANI PM Modi

Highlights

  • पिछली सरकारों की लापरवाही से 100 करोड़ के काम पर आज 10,000 करोड़ खर्च करना पड़ा
  • पूर्वर्ती सरकार ने माफियाओं को संरक्षण दिया, योगी सरकार में इनका सफाया
  • पीएम योगी ने 'डबल इंजन' सरकार का गिनाया फायदा

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की सबसे बड़ी नहर परियोजना का उद्घाटन करते हुए पिछली सरकार पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं जब आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था। कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है।" पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार का माफियाओं को संरक्षण था। योगी सरकार में इनका सफाया किया गया है। इसीलिए तो लोग कहते हैं फर्क साफ है।

आगे पीएम मोदी ने सपा और पिछली सरकारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज से करीब 50 साल पहले इस योजना पर काम शुरू हुआ था और आज इसका काम पूरा हुआ है। जब इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था तो इसकी लागत 100 करोड़ से भी कम थी,आज ये लगभग 10,000 करोड़ खर्च करने के बाद पूरी हुई है। पहले की सरकारों की लापरवाही की 100 गुना ज्यादा कीमत देश को चुकानी पड़ी है। पीएम मोदी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत के पैसे का सही इस्तेमाल नहीं हुआ। जनता के पैसों की बर्बादी करने वाली पिछली सरकारों को सजा मिलनी चाहिए। आपके पैसों को बर्बाद करने वाला आपका गुनहगार है। पीएम मोदी का निशाना सीधे तौर पर अखिलेश और पूर्ववर्ती सरकारों पर रहा।

पूर्वांचल की पांच नदियों को जोड़कर तैयार किया गया ये सरयू नहर प्रोजेक्ट पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था। पीएम मोदी ने कहा कि जो काम पांच दशक से अटका हुआ था उसे पांच सालों में पूरा किया गया। यही डबल इंजन की सरकार का फायदा है।

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत को याद करते हुए कहा कि रावत का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है। रावत ने सेना को आत्मनिर्भर बनाया। बलरामपुर की धरती से कई क्रांतिकारियों ने आजादी के संग्राम में अपना योगदान दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस 9,800 करोड़़ के नहर प्रोजेक्ट से पूर्वांचल के नौ जिलों को फायदा होगा। अखिलेश सरकार पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने धन-समय और संसाधनों का दुरुपयोग किया है। देश के विकास में पानी की कमी बाधक है। किसानों के खेत तक पानी पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि बरसों पुराने सपनों को हमारी सरकार ने पूरा किया है। पहली बार छोटे किसानों को फायदा पहुंचाया गया है। छोटे किसानों की आमदनी बढ़ाने पर सरकार का जोर है। पहली बार यूपी से 12 हजार करोड़ का इथेनॉल खरीदा गया है। जबकि पिछले सात सालों में शहद का निर्यात दोगुना हुआ है।

पीएम मोदी ने देश के किसानों को संबोधन के दौरान एक निमंत्रण भी दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि 16 दिसंबर को सरकार प्राकृतिक खेती पर एक आयोजन कर रही है। इसमें ज्यादा से ज्यादा किसान ऑनलाइन टीवी या अन्य माध्यम से जुड़े।