A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में आने के बाद जोश में अखिलेश यादव, दिया बड़ा बयान

स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में आने के बाद जोश में अखिलेश यादव, दिया बड़ा बयान

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह पर जमकर हमला बोला।

Swami Prasad Maurya, Swami Prasad Maurya Samajwadi Party, Samajwadi Party- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/SAMAJWADIPARTY समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

Highlights

  • अखिलेश ने कहा कि भीड़ देखकर लगता है कि बीजेपी को 20 फीसदी सीटें भी नहीं मिलेंगी।
  • सपा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से पार्टी को मजबूती मिली है।
  • अखिलेश यादव ने कहा कि आज बीजेपी के पास कोई ठोस उपलब्धि नहीं हैं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के बाद काफी उत्साहित दिखे। अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘80 बनाम 20’ से उनका मतलब है कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश चुनाव में 20 फीसदी सीटे मिलेंगी जबकि बाकी 80 प्रतिशत सपा को मिलेंगी। उन्होंने साथ ही कहा कि लेकिन आज की भीड़ देखकर लगता है कि अब उनको वह भी मिलना मुश्किल होगा।

‘पार्टी को मजबूती मिली है’
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा अन्य बीजेपी विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मौर्य के आने से पार्टी को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिनों पहले हमने कहा था कि मुख्यमंत्री जी को गणित का अध्यापक रखना होगा। यह जो अस्सी और बीस की बात कर रहे हैं, समाजवादी पार्टी के साथ अस्सी फीसदी लोग खड़े ही हो गये। जिन-जिन लोगों ने आज मंच को देखा होगा, स्वामी प्रसाद मौर्य की बात सुनी होगी, उससे लगता है कि वह 20 फीसदी भी उनके खिलाफ हो गये होंगे।'


‘बीजेपी का सफाया होना तय है’
अखिलेश ने कहा, ‘अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय है। अब कोई सफाया होने से रोक नहीं सकता और जो लोग तीन चौथाई की बात कर रहे थे, वह दरअसल 3 से 4 फीसदी की बात कर रहे हैं। आज बीजेपी के पास कोई ठोस उपलब्धि नहीं हैं। ये वही भाजपा के लोग हैं जिन्होंने किसानो को भरोसा दिलाया था कि सरकार आएगी तो किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने किसानो का डीजल-पेट्रोल महंगा कर दिया।'

‘जिसका साथ छोड़ता हूं उसका पता नहीं चलता’
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और अमित शाह पर जमकर हमला बोला। मौर्य ने कहा कि अब 'आपके बुरे दिन आ गए हैं।' उन्होंने कहा, 'जो बड़े नेता, अपने को कोई चाणक्य कहता है, कोई महारथी कहता है, उनको हम कहते हैं कि आपके पास जितने दांव हो लगा लो लेकिन मैं आपको पटखनी जरूर दूंगा। आपको मिट्टी में मिलाकर रहूंगा। उत्तर प्रदेश को आपके शोषण से मुक्त कराने का वक्त आ गया है। यह भी चुनौती देता हूं कि जिसका साथ छोड़ता हूं, उसका कहीं अता-पता नहीं रहता है। मायावती इसकी जिंदा मिसाल हैं।'