A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा ने कहा- मेरे पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए

स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा ने कहा- मेरे पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए

संघमित्रा ने कहा, ‘2016 में भी जब पिताजी ने बसपा छोड़ा था तब सबसे पहले शिवपाल यादव ने इसी तरह अपने साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाला था, वह पोस्ट भी वायरल हुआ था।’

Sanghamitra Maurya, Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav, UP Elections, Swami Prasad Maurya- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK.COM/SANGHMITRA.MAURYA बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने दावा किया कि उनके पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।

Highlights

  • संघमित्रा मौर्य ने दावा किया कि उनके पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।
  • संघमित्रा ने कहा कि मौर्य अगले दो दिनों में अपनी आगे की रणनीति घोषित करेंगे।
  • अखिलेश द्वारा तस्वीर शेयर करने बाद मौर्य के सपा में शामिल होने की सूचना तेजी से फैली थी।

बदायूं: योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरों की पृष्ठभूमि में उनकी बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने दावा किया कि उनके पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। संघमित्रा ने कहा कि मौर्य अगले दो दिनों में अपनी आगे की रणनीति घोषित करेंगे। मंत्रिमंडल और बीजेपी से मौर्य के इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर अपने साथ उनकी तस्वीर साझा करते हुए सपा में उनका स्वागत किया है।

‘2016 में शिवपाल के साथ फोटो भी हुई थी वायरल’
अखिलेश द्वारा तस्वीर शेयर करने बाद मौर्य के सपा में शामिल होने की सूचना तेजी से फैली। हालांकि इस संबंध में बीजेपी सांसद और मौर्य की पुत्री संघमित्रा मौर्य ने कहा कि उनके पिता ने इस्तीफा जरूर दिया है लेकिन अभी किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। यह पूछे जाने पर कि सोशल मीडिया में अखिलेश के साथ मौर्य की तस्वीर वाला पोस्ट वायरल हो रहा है और सपा अध्यक्ष उनके पिता का अपनी पार्टी में स्वागत कर रहे हैं, संघमित्रा ने कहा, ‘2016 में भी जब पिताजी ने बसपा छोड़ा था तब सबसे पहले शिवपाल यादव ने इसी तरह अपने साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाला था, वह पोस्ट भी वायरल हुआ था।’


‘मेरे पिता 2 दिन बाद अपनी रणनीति तय करेंगे’
संघमित्रा ने कहा, ‘मेरे पिता ने आज मीडिया से स्पष्ट कहा कि वह 2 दिन बाद अपनी रणनीति तय करेंगे और उसका खुलासा करेंगे।’ गौरतलब है कि मौर्य के इस्तीफे के बाद सपा प्रमुख यादव ने अपने साथ मौर्य की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा- बाइस में बदलाव होगा।’ (भाषा)