A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज न्यूज़ चैनलों पर चल रहे ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग, सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

न्यूज़ चैनलों पर चल रहे ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग, सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए न्यूज चैनलों द्वारा दिखाये जा रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। उन्होंने अपने पत्र की एक कॉपी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी है।

न्यूज़ चैनलों पर चल रहे ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग, सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO न्यूज़ चैनलों पर चल रहे ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग, सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र 

Highlights

  • सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा
  • ओपिनियन पोल को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की
  • ओपिनियन पोल से भ्रमित हो रहा मतदाता- सपा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने रविवार को भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। सपा ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में न्यूज़ चैनलों पर चल रहे ओपिनियन पोल को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर न्यूज चैनलों के ओपिनियन पोल को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की है, उनका कहना है कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए न्यूज चैनलों द्वारा दिखाये जा रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। उन्होंने अपने पत्र की एक कॉपी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी है।

Image Source : INDIA TVSamajwadi Party wrote letter to chief election commissioner demanding ban on opinion polls 

ओपिनियन पोल से भ्रमित हो रहा मतदाता- सपा

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को लिखे पत्र में कहा कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनावों की तारीखों का ऐलान 8 जनवरी को हो गया है। प्रथम चरण का नामांकन समाप्त हो गया है। प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा, जबकि मतगणना 10 मार्च, 2022 को होगी। कई न्यूज चैनल ओपिनियन पोल दिखा रहे हैं जिससे मतदाता भ्रमित हो रहा है और चुनाव प्रभावित हो रहा है, यह कार्य आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए न्यूज चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।