A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Eections 2022: अखिलेश यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे चुनाव, सपा ने 24 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की

UP Eections 2022: अखिलेश यादव आजमगढ़ से लड़ेंगे चुनाव, सपा ने 24 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की

सपा द्वारा सोमवार को जारी प्रत्याशियों की सूची में अखिलेश को आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से भी उम्मीदवार बताया गया है। अखिलेश फिलहाल आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से पहले ही अपना नामांकनपत्र दाखिल कर चुके हैं।

Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav - India TV Hindi Image Source : ANI Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav 

Highlights

  • सपा ने 24 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
  • अखिलेश करहल से भी कर चुके हैं नामांकन

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को 24 और कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर गलतफहमी हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने अखिलेश यादव के आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से चुनाव लड़ने की बात कही। हालांकि, बाद में एएनआई ने ट्वीट संशोधित करते हुए स्थिति साफ की। अखिलेश फिलहाल आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं। गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से पहले ही अपना नामांकनपत्र दाखिल कर चुके हैं। करहल सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को तीसरे चरण में होना है जबकि मुबारकपुर में सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को वोट पड़ेंगे।  

Image Source : ANI Samajwadi Party leader and party's former district president from Azamgarh, Akhilesh Yadav to contest from Mubarakpur Assembly constituency.

सपा 24 और प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 24 और प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। लिस्ट में प्रतापगढ़, इलाहाबाद, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कि गई है। वहीं गोरखपुर से सपा ने बीजेपी नेता उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को सीएम योगी के सामने खड़ा किया है। महाराजगंज की नौतनवा सीट से कुंवर कौशल सिंह को मैदान में उतारा है। कुशीनगर की पड़रौना सीट से विक्रमा यादव को टिकट दिया है। (इनपुट- भाषा)