A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बीजेपी के नेताओं के मन में घर कर गया है लाल टोपी का डर: अखिलेश यादव

बीजेपी के नेताओं के मन में घर कर गया है लाल टोपी का डर: अखिलेश यादव

अखिलेश ने सपा की लाल टोपी को खतरे की घंटी बताने वाले पीएम नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav Laal Topi, Akhilesh Yadav Narendra Modi Laal Topi- India TV Hindi Image Source : PTI समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी नेताओं के मन में लाल टोपी का डर घर कर गया है।

Highlights

  • अखिलेश यादव ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के मन में सपा की लाल टोपी का डर घर कर गया है।
  • बीजेपी अपनी 'लाल बत्ती' गुल होने की सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है, इसीलिए सपा के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रही है: अखिलेश
  • अखिलेश ने सपा की लाल टोपी को खतरे की घंटी बताने वाले पीएम नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के मन में सपा की लाल टोपी का डर घर कर गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी 'लाल बत्ती' गुल होने की सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है, इसीलिए सपा के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रही हैं। अखिलेश ने एक बयान में कहा, ‘बीजेपी नेताओं के मन में सपा की लाल टोपी का डर घर कर गया है। उन्हें अब अपने राजनीतिक अस्तित्व पर खतरा महसूस होने लगा है।’

‘बीजेपी की लाल बत्ती गुल होने वाली है’
अखिलेश ने बयान में आगे कहा, ‘बीजेपी की लाल बत्ती गुल होने वाली है। इस सच्चाई से वह अच्छी तरह परिचित हो गई है। तभी वह समाजवादी पार्टी पर अनर्गल आरोप लगाने लगी है। भारतीय संस्कृति का दंभ भरने वाले बीजेपी के नेताओं को पता नहीं यह जानकारी है कि नहीं कि हनुमान जी का रंग लाल है। सूरज का रंग लाल है। हर एक के जीवन में लाल रंग है। लाल रंग बदलाव का भी है। खून का भी रंग लाल है। इस सबकी बीजेपी को समझ नहीं है क्योंकि उसकी नीतियां तो नफरत फैलाने वाली हैं। काली टोपी वाले यह नहीं समझ पाएंगे क्योंकि उनकी सोच संकीर्ण है।’

‘बीजेपी नेतृत्व में भाषा का संयम मिटता जा रहा है’
अखिलेश ने सपा की लाल टोपी को खतरे की घंटी बताने वाले पीएम नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा ‘संसदीय जनतंत्र में भाषा और व्यवहार की मर्यादा से दल और व्यक्ति का परिचय होता है। बीजेपी नेतृत्व में भाषा का संयम मिटता जा रहा है। बीजेपी सत्ता के अहंकार में इतना डूब गई है कि वह विपक्ष को लांछित करने से नहीं चूकती है।’ गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में आयोजित एक रैली में सपा पर हमला करते हुए कहा था कि लाल टोपी वाले प्रदेश के लिए खतरे की घंटी हैं वह अपनी झोली भरने और आतंकवादियों को जेल से छुड़ाने के लिए सत्ता चाहते हैं।