नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं की है। उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले 2 चरणों में कमोबेश उतनी ही सीटें प्राप्त करेगी जितनी उसे 2017 में मिली थीं। इंडिया टीवी के पॉलिटिकल एडिटर देवेंद्र पाराशर से बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘जो जानकारी नीचे से प्राप्त हुई है, उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश में पहले 2 चरणों के चुनाव में बीजेपी को कमोबेश उतनी ही सीटें प्राप्त होंगी जितनी 2017 के विधानसभा चुनावों में हुई थीं।'
‘हमको सिर्फ विकास की राजनीति मंजूर है’
ध्रुवीकरण की राजनीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा, 'हिंदू-मुस्लिम की राजनीति हम लोगों ने कभी नहीं की। कास्ट, क्रीड, रिलीजन की पॉलिटिक्स किसी भी सूरत में हमको मंजूर नहीं है। हमको सिर्फ विकास की राजनीति मंजूर है। कास्ट, क्रीड, रिलीजन की पॉलिटिक्स यदि किसी ने की है तो समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ने की है। हमारी तो पॉलिसी है कि 'जस्टिस टू ऑल, अपीजमेंट ऑफ नन।' न्याय सभी को, तुष्टिकरण किसी का नहीं। हमने ये पॉलिसी इसलिए अडॉप्ट की क्योंकि राजनीति के माध्यस से हमें सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि समाज और देश को भी बनाना है।'
योगी के बयान पर भी बोले राजनाथ सिंह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी निकाल देने वाले’, ’80-20 की लड़ाई’, या ‘यूपी को कश्मीर, बंगाल, केरल बना देंगे’ वाले बयान पर सिंह ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि योगी जी कुछ इधर-ऊधर की भाषा बोलते हैं। कभी-कभी वह कुछ बोलते हैं तो लोग उसका गलत मतलब निकाल लेते हैं। गर्मी ठंडा करने की बात उन्होंने दंगा करने वाले लोगों के लिए की थी। यह तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में बोलचाल की एक भाषा है। केरल, बंगाल और कश्मीर तो हमारे ही देश के भाग हैं। पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए कि उन्होंने किन संदर्भों में ऐसा कहा। इसके लिए सीधे योगी जी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता कि उनके कहने की कुछ गलत मंशा थी।'
देखें, इंडिया टीवी पर राजनाथ सिंह का पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: