गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: गुजरात में दलित समुदाय की कुल आबादी 8% है और राज्य में 13 सीट दलित समुदाय के लिए रिजर्व है जिसमें राजकोट ग्रामीण सीट भी है। ऐसे में गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में राजकोट ग्रामीण सीट से भारतीय जनता पार्टी ने भानुबेन बाबरिया पर भरोसा जताया था और भानुबेन बाबरिया ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उन्हें कुल 119695 वोट मिले हैं। तो, आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से खड़े वशराम सगाथिया को 71201 वोट मिले हैं। तो, इस तरह एक बड़ी बढ़त, यानी 48494 वोटों के साथ राजकोट ग्रामीण की सीट पर BJP की जीत हुई है।
पिछले चुनाव का राजकोट ग्रामीण सीट का परिणाम
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी से लाखाभाई सागठिया ने कांग्रेस के वशराम आलाभाई सागठिया को 2179 वोटों के मार्जिन से हराया था। उन चुनावों में लाखाभाई को 92114 वोट मिले थे जबकि वशराम 89935 लोगों का समर्थन जुटा पाए थे। 2559 वोटों के साथ NOTA चौथे नंबर पर था।