A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP का चुनावी घमासान: बेटे को टिकट नहीं मिलने से नाराज सपा के पूर्व मंत्री की मौत

UP का चुनावी घमासान: बेटे को टिकट नहीं मिलने से नाराज सपा के पूर्व मंत्री की मौत

सपा नेता दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपने बेटे रितेश सिंह के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन सीट एक अन्य पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को दे दी गई।

Raja Rajiv Singh dies after son is denied ticket by SP - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO UP का चुनावी घमासान: बेटे को टिकट नहीं मिलने से नाराज सपा के पूर्व मंत्री की मौत

बाराबंकी (यूपी): समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री और बाराबंकी से 6 बार विधायक रहे राजा राजीव कुमार सिंह का सोमवार को निधन हो गया। दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद समाजवादी पार्टी द्वारा उनके बेटे को टिकट देने से इनकार करने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था।

उनके आवास पर सैकड़ों समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी और राजीव सिंह ने भी टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी। अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

सपा नेता दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपने बेटे रितेश सिंह के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन सीट एक अन्य पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को दे दी गई।

(इनपुट- एजेंसी)