पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया। 92 सीटों पर 'आप' ने जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने के साथ ही भगवंत मान का मुख्यमंत्री बनने का रास्त साफ हो गया है। भगवंत मान ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह अगर सीएम बनते हैं तो खटकर कलां में शपथ लेंगे। बता दें, खटकर कलां भगत सिंह का गांव है।
अब साफ हो गया है और भगवंत मान 16 मार्च को यहां शपथ ले रहे हैं। यहां वह अकेले ही शपथ लेंगे। अन्य मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। गौरतलब है कि ऐसा पहली दफे होगा जब कोई मुख्यमंत्री किसी शहीद के स्मारक पर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेगा। इस फैसले के बाद पंजाब में खटकर कलां में VVIP गाड़ियों का तांता लगना शुरू हो गया है। प्रशासनिक गाड़ियों ने भी यहां पहुंचना शुरू कर दिया है।
भगवंत मान ने सरकार बनाने का दावा पेश किया- गौरतलब है कि भगवंत मान ने शनिवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मान ने कहा कि उन्होंने विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने कहा, ‘हमने सरकार बनाने की दावेदारी पेश की और राज्यपाल साहब ने उसे मंजूर कर लिया।’ मान (48) को मोहाली में शुक्रवार को हुई पार्टी की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया। मान ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को अपराह्न 12 बजकर 30 मिनट पर नवाशहर जिले में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा। मान ने बताया, ‘‘हमने पंजाब के लोगों को आमंत्रित (शपथ ग्रहण समारोह के लिए) किया है।