गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का कार्यक्रम भी तय हो गया है। वे रविवार (6 नवंबर) को गुजरात का दौरा करेंगे। चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद यह उनका पहला गुजरात दौरा है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कपराड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भावनगर में 'पापा नी परी लग्नोत्सव' में भी शिरकत करेंगे। यहां करीब 500 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। ये वैसी कन्याएं हैं जिन्होंने अपने पिता को खो दिया है।
आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में, एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। इससे पहले चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी लेकिन उसने गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की।
गुजरात विधानसभा का चुनाव 2 चरणों में होगा। पहला चरण एक दिसंबर और दूसरा चरण 5 दिसंबर को होगा। पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। वोटों की काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी। बता दें कि पिछली बार साल 2017 में भी गुजरात में 2 चरणों में ही चुनाव हुआ था। इसके लिए वोटिंग 9 दिसंबर और 14 दिसंबर 2017 को हुई थी। इसमें बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर कब्जा किया था। वहीं कांग्रेस के खाते में 77 सीटें और अन्य पार्टियों को 6 सीटें मिली थीं।