A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Assembly Election 2022: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान 1000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नकदी, शराब जब्त

Assembly Election 2022: 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान 1000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नकदी, शराब जब्त

पांच राज्यों में कुल 140.29 करोड़ रुपये की नकद जब्त हुई, जबकि 99.84 करोड़ रुपये मूल्य की 82 लाख लीटर से अधिक शराब भी जब्त की गई। साथ ही 569.52 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 115.054 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और 93.5 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार भी जब्त किए गए।

Election Commission of India- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Election Commission of India

Highlights

  • 2017 में हुए चुनावों की तुलना में इस तरह की बरामदगी में लगभग 4 गुना वृद्धि हुई है
  • जब्ती के मामले में पंजाब सभी राज्यों में ऊपर है
  • पांच राज्यों में कुल 140.29 करोड़ रुपये की नकद जब्त हुई

नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों में अब तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, मादक पदार्थ, शराब और मुफ्त में बांटे जाने वाले सामान जब्त किये हैं। 2017 में हुए चुनावों की तुलना में इस तरह की बरामदगी में लगभग चार गुना वृद्धि हुई है।

चुनाव आयोग (Election Commission of India) के एक बयान के अनुसार, जब्ती के मामले में पंजाब सभी राज्यों में ऊपर है जहां 510.91 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गई। इसके बाद उत्तर प्रदेश (307.92 करोड़ रुपये), मणिपुर (167.83 करोड़ रुपये), उत्तराखंड (18.81 करोड़ रुपये) और गोवा (12.73 करोड़ रुपये) हैं।

पांच राज्यों में कुल जब्ती 1,018 करोड़ रुपये से अधिक की है। इसके तहत इन राज्यों में 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान हुई कुल 299.84 करोड़ रुपये की जब्ती से यह लगभग चार गुना की बढ़ोतरी है।

पांच राज्यों में कुल 140.29 करोड़ रुपये की नकद जब्त हुई, जबकि 99.84 करोड़ रुपये मूल्य की 82 लाख लीटर से अधिक शराब भी जब्त की गई। साथ ही 569.52 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 115.054 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और 93.5 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार भी जब्त किए गए।

आयोग ने कहा, ‘‘उपरोक्त जब्ती के आंकड़ों के अलावा, प्रवर्तन अधिकारियों ने पंजाब में 109 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ और उत्तर प्रदेश में आठ लाख लीटर से अधिक शराब जब्त की।’’

आयोग ने कहा कि उसने बहुआयामी रणनीति के जरिए पांच राज्यों में चुनाव से पहले खर्च की निगरानी को मजबूत किया है। उसने कहा कि 228 व्यय पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया हैं। सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू हुए थे और 7 मार्च को संपन्न होंगे। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।