A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Opinion Poll On Karnataka Elections: कर्नाटक में कैसे बनेगी सरकार, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जानकर होगी हैरानी

Opinion Poll On Karnataka Elections: कर्नाटक में कैसे बनेगी सरकार, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जानकर होगी हैरानी

कर्नाटक में जनता का क्या मूड है, जनता किसे मुख्यमंत्री बनाएगी और किसे नकार देगी। जानिए इंडिया टीवी के ओपिनियन पोल में जनता ने क्या राय दी है-

karnataka opinion poll- India TV Hindi कर्नाटक के जनता का क्या है मूड, जानिए

Opinion Poll On Karnataka Elections:  कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव के लिए मतदाता वोटिंग के लिए तैयार बैठे हैं, वे 10 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे लेकिन उससे पहले कर्नाटक की जनता ने क्या मूड बनाया है किसे चुनेंगे सीएम और वहां कैसे बनेगी सरकार? इसे लेकर ओपिनियन पोल में बताया है। कर्नाटक में सरकार बनाने के दो  विकल्प हैं- पहला विकल्प- कांग्रेस + JDS साथ आ जाए... इस सूरत में कांग्रेस के 105 और जेडीएस के 32 को मिलाकर 137 विधायक हो जाते हैं और सरकार आसानी से बन जाती है... एक दूसरा विकल्प भी है... अगर जेडीएस, बीजेपी के साथ आ जाए तो बीजेपी के 85 और जेडीएस के 32 को मिलाकर 117 विधायक हो जाते हैं...

ऐसे बनेगी सरकार? 

विकल्प 1 विकल्प 2 

कांग्रेस + JDS बीजेपी + JDS

105 + 32 = 137 85 + 32 = 117

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष एकजुट होगा?  

हां 30 %

नहीं 26 %

अभी कहना ज़ल्दबाज़ी 40 %

कह नहीं सकते 4 %

मुख्यमंत्री कौन बनेगा? 

सिद्धरामैया 32 %

बसवराज बोम्मई 27 %

बीएस येदियुरप्पा 11 %

एचडी कुमारस्वामी 16 %

डीके शिवकुमार 7 %

कर्नाटक का फ़ाइनल नंबर 

कर्नाटक - 224 सीट 

फायदा नुकसान (+-)

बीजेपी - 85 - 19

कांग्रेस - 105 + 25

जेडीएस - 32 - 5

अन्य  - 2 - 1

कर्नाटक - 224 सीट 

     वोट शेयर

बीजेपी - 36 %

कांग्रेस - 40 %

जेडीएस - 18 %

अन्य  - 6 %