गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है। चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे और इसके बाद ही पता चल पाएगा कि सूबे की सियासत में किस पार्टी का परचम लहराया है। अहमदाबाद जिले में पड़ने वाली निकोल विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। इस विधानसभा सीट पर पिछले कुछ समय से बीजेपी का दबदबा देखने को मिला है।
बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में अहमदाबाद जिले की निकोल सीट से जगदीश विश्वकर्मा पर भरोसा जताया है। जगदीश के सामने कांग्रेस ने रंजीत सिंह बराड़ को मौका दिया है और माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में कड़ी टक्कर हो सकती है। वहीं, गुजरात चुनावों में पूरा जोर लगा रही आम आदमी पार्टी की तरफ से अशोकभाई गजेरा चुनौती पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो अहमदाबाद की निकोल सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े जगदीश पांचाल ने कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रविजय सिंह गोहिल को लगभग 25 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में जगदीश पांचाल को 87764 वोट मिले थे जबकि गोहिल 62884 लोगों का समर्थन जुटा पाए थे। 1959 वोटों के साथ नोटा तीसरे नंबर पर था।