महेसाणा सीट पर 28 सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है और इस बार फिर इस सीट पर कमल खिला है। यहां से बीजेपी के पटेल मुकेशकुमार डी. जीते हैं और इन्होंने कांग्रेस के पी.के पटेल को 45794 वोटों से हराया है। पटेल मुकेशकुमार डी. को 98816 वोट मिले हैं। पी.के पटेल को 53022 मिले हैं। वहीं, आम आदमी के पार्टी के दिशांतभाई धनजीभाई (भगत) पटेल को 15211 वोट मिले हैं।
पिछले चुनाव का महेसाणा सीट का परिणाम
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी कैंडिडेट पटेल नीतिनभाई रतिलाल ने कांग्रेस उम्मीदवार पटेल जीवाभाई अंबालाल को 7137 वोटों के मार्जिन से हराया था। उन चुनावों में नीतिनभाई को 90235 वोट मिले थे जबकि जीवाभाई 83098 लोगों का समर्थन जुटा पाए थे। 686 वोटों के साथ NOTA आठवे नंबर पर था।