A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज MCD Election: राजनीतिक घरानों के ज्यादातर प्रत्याशियों की जीत, सबसे अमीर उम्मीदवार हारे

MCD Election: राजनीतिक घरानों के ज्यादातर प्रत्याशियों की जीत, सबसे अमीर उम्मीदवार हारे

MCD Election: आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल के बेटे और आप के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत दर्ज की है। आले मोहम्मद इकबाल ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद हामिद को 17,134 वोट से हराया है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे

MCD Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखने वाले ज्यादातर उम्मीदवारों को जीत मिली है, जबकि सबसे अमीर उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल के बेटे और आप के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत दर्ज की है। आले मोहम्मद इकबाल ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद हामिद को 17,134 वोट से हराया है। यह इस एमसीडी चुनाव में सबसे बड़ी जीत है। इकबाल को 19,199 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे हामिद को मात्र 2,643 वोट हासिल हुए। 

जीत का दूसरा सबसे बड़ा अंतर

सीलमपुर के पूर्व विधायक मतीन अहमद की पुत्रवधु शगुफ्ता चौधरी ने 15,193 मतों से जीत हासिल की। यह इस चुनाव में जीत का दूसरा सबसे बड़ा अंतर रहा। उन्होंने सीलमपुर विधानसभा सीट से आप के मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान की पत्नी आसमा रहमान को शिकस्त दी। दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष आदित्य झा की पत्नी सुनरिका शर्मा को दिलशाद कॉलोनी वार्ड में आप की प्रीति ने 2,643 वोट से पराजित किया। 

सबसे कम 44 वोटों के अंतर से हार

चितरंजन पार्क में आप के आशु ठाकुर ने बीजेपी की कंचन चौधरी को सबसे कम अंतर 44 वोटों से हरा दिया। चौधरी पूर्व पार्षद सुभाष भड़ाना की बेटी हैं। हाल में बीजेपी में शामिल होने वाले जंगपुरा के पूर्व विधायक तविंदर सिंह मारवाह के बेटे कुंवर अर्जुन पाल सिंह मारवाह ने लाजपत नगर वार्ड में आप के प्रत्याशी सुभाष मल्होत्रा को हरा दिया। आप के विधायक पवनदीप साहनी के बेटे पूरनदीप साहनी ने चांदनी चौक वार्ड में बीजेपी के रविंदर कुमार को 1,216 वोट से हरा दिया। 

कांग्रेस के पूर्व विधायक बलराम तंवर के बेटे जोगिंदर को भाटी वार्ड में चार हजार मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टिगरी में आप विधायक प्रकाश जरवाल की पत्नी ज्योति प्रकाश जरवाल बीजेपी की उम्मीदवार मीरा को 6,191 वोट के अंतर से हराया। ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी अरीबा ने अबुल फजल एन्क्लेव सीट से जीत हासिल की। नांगलोई के पूर्व विधायक बिजेंद्र सिंह के बेटे मनदीप को निहाल विहार वार्ड से जीत मिली। 

एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार की जीत

एमसीडी चुनाव में एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार आप के बॉबी ने सुल्तानपुर ए सीट पर कांग्रेस की वरुणा धाका को 6,714 वोट से हराया। धाका सुल्तानपुर माजरा के पूर्व विधायक जयकिशन की बहू हैं। निगम चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार बीजेपी के राम देव शर्मा को बल्लीमारान सीट पर हार का सामना करना पड़ा। आप के उम्मीदवार मोहम्मद सादिक ने उन्हें 11,626 वोट से हराया। चुनाव में अपनी संपत्ति 49 करोड़ रुपये घोषित करने वालीं नंदिनी शर्मा को मालवीय नगर में आप की लीना कुमार से 3,630 वोट से हार मिली।