गुजरात की मणिनगर विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने अमूल भट्ट को टिकट दिया था। वहीं कांग्रेस ने सीएम राजपूत को मैदान में उतारा था। तो, आम आदमी पार्टी ने विपुलभाई पटेल को मणिपुर से उम्मीदवार बनाया था। ऐसे में बीजेपी ने अमूल भट्ट ने 90728 वोटों से कांग्रेस के सी.एम. राजपूत को हरा दिया है। अमूल भट्ट को 113083 वोट मिले हैं तो, कांग्रेस प्रत्याशी को 22355 वोट मिले हैं। बता दें कि इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने पुराने कैंडिडेट को बदलकर नए को टिकट दिया था और अंत में कहा जा सकता है कि भाजपा की रणनीति काम कर गई।
मणिनगर में पिछले चुनाव के नतीजे
मणिपुर विधानसभा सीट में साल 2017 में हुए चुनाव में 162980 वोटों के साथ कुल 48.56 प्रतिशत वोट पड़े थे। पिछले चुनाव में इस सीट पर बीजेपी से पटेल सुरेशभाई धनजीभाई ने कब्जा जमाया था। पिछले चुनाव में कांग्रेस के ब्रह्मभट्ट श्वेताबेन नरेन्द्रभाई को 40914 वोटों मिले थे। वहीं जीत का परचम लहराने वाली भाजपा के ब्रह्मभट्ट श्वेताबेन नरेन्द्रभाई को 116113 वोट मिले थे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर 2612 वोटों के साथ नोटा रहा था।