गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से एक मंगरोल (ST) सीट सूरत जिले के अंतर्गत आती है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज करवाई है। भारतीय जनता पार्टी के गणपत वसावा ने आम आदमी पार्टी के स्नेहल वसावा को 51423 वोटों से हराया है। बीजेपी के गणपत वसावा को 93669 वोट मिले हैं वहीं आम आदमी पार्टी के स्नेहल वसावा को 42246 वोट मिले। 2017 के चुनाव में भी इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। मंगरोल सीट पर सियासी लड़ाई काफी दिलचस्प रहती है।
प्रमुख पार्टी के प्रत्याशी
मंगरोल (ST) सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने फिर से गणपत वसावा को ही चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं, कांग्रेस ने अनिलभाई सुमनभाई चौधरी और आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्नेहल वसावा को टिकट दिया था।
पिछले चुनाव के नतीजे
वहीं, 2012 के चुनाव में कांग्रेस के प्रभुभाई नागरभाई वसावा ने बजेपी की हेमलताबेन वसावा को शिकस्त दी थी। सूरत की मंगरोल सीट पर पहली बार 1962 में चुनाव हुआ था, जिसे कांग्रेस के रामजीभाई चौधरी ने 5,888 वोटों के अंतर से जीता था। इसके बाद 1967 और 1972 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार विनोदभाई चौधरी ने जीत दर्ज की थी।