गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण इस सूबे में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। कच्छ जिले में पड़ने वाली मांडवी (ST) विधानसभा सीट पर पर कांग्रेस का दबदबा देखने को मिला है।1962, 1967, 1972, 2012 और 2017 के चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज करती आई है।
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में मांडवी सीट से कांग्रेस ने एकबार फिर आनंदभाई मोहनभाई चौधरी पर भरोसा जताया है, क्योंकि पार्टी के टिकट पर 2017 में वे चुनाव जीतने में सफल रहे थे। आनंदभाई मोहनभाई चौधरी ने बीजेपी के प्रवीणभाई मेरजीभाई चौधरी को 50, 776 वोटों के अंतर से हराया था।
आनंदभाई मोहनभाई चौधरी के सामने बीजेपी ने कुंवरजीभाई नरसिंहभाई हलपति को मौका दिया है और माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में कड़ी टक्कर हो सकती है। वहीं, गुजरात चुनावों में पूरा जोर लगा रही आम आदमी पार्टी की तरफ से सेनाबेन रुस्तंभाई गमित चुनौती पेश कर रही हैं।
2017 के विधानसभा चुनाव में आनंदभाई मोहनभाई चौधरी को कुल 96483 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी के प्रवीणभाई मेरजीभाई चौधरी को 45707 वोट मिले थे।आनंदभाई मोहनभाई चौधरी ने 50, 776 वोटों के अंदर से जीत दर्ज की थी। तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार हलपति कुंवरजीभाई नरसिंहभाई रहे थे। उन्होंने 29,552 वोट हासिल किया था।