सूरत जिले के अंतर्गत आने वाली महुआ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज करवाई है। बीजेपी के मोहनभाई धनजीभाई ढोडिया ने कांग्रेस के हेमांगिनी गरासिया को 31508 वोटों से हराया है। इस सीट से 2017 के चुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी के मोहनभाई धनजीभाई ढोडिया को 81383 वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस के हेमांगिनी गरासिया को 49875 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के कुंजनकुमार रमेशचंद्र पटेल के खाते में 35591 वोट आए हैं।
पिछले चुनाव के नतीजे
2017 के चुनाव में महुआ सीट से बीजेपी के मोहनभाई ढोडिया ने कांग्रेस के तुषार चौधरी को हराया था। मोहनभाई ढोडिया को 82607 वोट मिले थे। कांग्रेस के तुषार चौधरी को 76174 वोट मिले थे। ऐसे में बीजेपी के ढोडिया ने कांग्रेस के तुषार को 6,433 वोटों के अंतर से हराया था।
मैदान में 1621 प्रत्याशी
गौरतलब है कि गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होने हैं। इसके अलावा बाकी बचे 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बार कुल 1621 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 24 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी ने सभी 182 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने 179 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। कांग्रेस ने तीन सीटें सहयोगी एनसीपी के लिए छोड़ी हैं।