A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए: प्रवीण तोगड़िया

काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए: प्रवीण तोगड़िया

तोगड़िया ने उम्मीद जताई कि 'धारा 370 हट गया तो यह भी हो जाएगा। कानून बनाकर सरकार को दोनों जगह मंदिर बनाना चाहिए।'

Pravin Togadia, Pravin Togadia Mathura Temple, Pravin Togadia Kashi Temple- India TV Hindi Image Source : PTI FILE अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हिंदू परिषद के अध्‍यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए।

Highlights

  • तोगड़िया ने उम्मीद जताई कि धारा 370 हट गया तो यह भी हो जाएगा।
  • तोगड़िया ने कहा कि कानून बनाकर सरकार को दोनों जगह मंदिर बनाना चाहिए।
  • योगी सरकार की दोबारा वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौती बड़ी है।

भदोही: अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हिंदू परिषद के अध्‍यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाये गये उसी तरह से काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के भदोही में एक कार्यक्रम में भाग लेने आये तोगड़िया ने कहा, 'जिस तरह से जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 370 हटायी गयी है, उसी तरह से काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून लाया जाना चाहिए।'

‘धारा 370 हट गया तो यह भी हो जाएगा’
हालांकि तोगड़िया ने उम्मीद जताई कि 'धारा 370 हट गया तो यह भी हो जाएगा। कानून बनाकर सरकार को दोनों जगह मंदिर बनाना चाहिए।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हम तो भगवा, जोगी और योगियों के समर्थक रहे हैं।' योगी सरकार की दोबारा वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौती बड़ी है।

‘वह पीएम हैं और मैं एक छोटा व्‍यक्ति हूं’
तोगड़िया ने कहा कि कुछ वरिष्ठ लोगों से बातचीत हो रही थी तो लोगों ने कहा कि जो वोट मिलता था उसमें 40 प्रतिशत वोट नहीं मिलेगा, इसलिए मेहनत करनी पड़ेगी। पीएम नरेंद्र मोदी से संबंधों के बारे में तोगड़िया ने कहा, 'वह पीएम हैं और मैं एक छोटा व्‍यक्ति हूं तो पीएम से एक छोटे व्‍यक्ति के संबंध कैसे हो सकते हैं।' मोदी से पुराने रिश्‍तों की याद दिलाने पर उन्‍होंने कहा कि 'सत्ता में जाने के बाद पुराने रिश्ते का कोई मतलब नहीं रह जाता है। उन्हें अब बाबरी मस्जिद वाले अंसारी पसंद हैं।'