A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज जानिए, चुनाव आयोग कब कर सकता है पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

जानिए, चुनाव आयोग कब कर सकता है पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है।

Election Commission - India TV Hindi Image Source : PTI जानिए, चुनाव आयोग कब कर सकता है पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

Highlights

  • पांच राज्यों के विधानसभा सत्र इस साल पूरे हो रहे हैं
  • 10 से 13 जनवरी के बीच चुनावों की तारीख का ऐलान हो सकता है
  • बीजेपी पूर्वी यूपी से प्रदेश में होने वाले चुनाव की शुरुआत चाहती है

पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग का मंथन जारी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा सत्र इस साल पूरे हो रहे हैं, जिसे लेकर होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान होना बाकी है। सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग 10 से 13 जनवरी के बीच इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। 

वहीं उत्तर प्रदेश में चुनावों के चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी के बजाए पूर्वी यूपी से किए जाने की मांग तेज हो रही है। बीजेपी के नेताओं का मानना है कि इस बार यूपी चुनाव की शुरुआत पश्चिमी यूपी के बजाए पूर्वी यूपी से होनी चाहिए। इस बारे में बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग के लखनऊ दौरे पर मुलाकात में आग्रह किया था कि चुनाव की शुरुआत पूर्वा यूपी से हो। 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में हुए थे और उनकी शुरुआत पश्चिम यूपी से हुई थी।