A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: कतारगाम सीट पर फिर खिलेगा कमल ? जानें सियासी समीकरण

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: कतारगाम सीट पर फिर खिलेगा कमल ? जानें सियासी समीकरण

कतारगाम सीट से आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार गोपाल इटालिया किस्मत आजमा रहे हैं। कतारगाम विधानसभा सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इस विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022- India TV Hindi Image Source : INDIA TV गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण इस सूबे में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। कतारगाम विधानसभा सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इस विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार में सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा जैसे स्टार प्रचार वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रचार की कमान थाम रखी है। वहीं आम आदमी पार्टी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है। 

कतारगाम सीट से आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार गोपाल इटालिया किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस ने कल्पेश हरजिवन भाई वरिया को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी ने विनोदभाई मोराडिया को उम्मीदवार बनाया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। बीजेपी उम्मीदवार विनोदभाई मोराडिया ने कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी को शिकस्त दी थी। 

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार विनोदभाई मोराडिया को 1 लाख 25 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी  को करीब 79 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था। जिग्नेश मेवाणी को करीब 46 हजार वोट हासिल हुए थे। इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी।