बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान चरम पर पहुंच गया है। सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज और कल कर्नाटक में 6 रैलियां और एक रोड शो करने वाले हैं। पीएम मोदी आज चित्रदुर्ग में रैली से प्रचार की शुरुआत करेंगे तो शाम को कलबुर्गी में पीएम का रोड शो होगा। वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मोर्चा संभालेंगे। राहुल की कर्नाटक में आज तीन जगह शिवमोगा, दावणगेरे और चिकमंगलूर में जनसभा है।
राहुल-प्रियंका को जवाब देंगे मोदी?
इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे के खिलाफ बीजेपी चुनाव आयोग चली गई है। बीजेपी ने खरगे और उनके बेटे पर प्रचार में बैन लगाने की मांग की है। हालांकि खरगे ने बेटे का बचाव करने की कोशिश की है लेकिन राहुल और प्रियंका अपने भाषणों से लगातार गाली देने वालों का समर्थन करते दिख रहे हैं। आज पीएम इसका जवाब दे सकते हैं। तो वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कर्नाटक में आज तीन जगह शिवमोगा, दावणगेरे और चिकमंगलूर में रैली करेंगे।
पीएम की चित्रदुर्ग में रैली, कलबुर्गी में रोड शो
आज 2 और कल 3 मई को पीएम मोदी कर्नाटक में 6 रैलियां और एक रोड शो करने वाले हैं। दो दिन के दौरे की शुरुआत में आज पहले दिन चित्रदुर्ग ,विजयनगर और सिंधनूर में रैली करेंगे जबकि कलबुर्गी में पीएम का रोड शो होगा। अगले दिन 3 मई को मुदबिद्रे ,अंकोला और बैलहोंगल में पीएम मोदी की चुनावी रैली होगी।
यह भी पढ़ें-