बेंगलुरु: कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस ने रण जीत लिया है और जल्द ही ये बात भी साफ हो जाएगी कि कर्नाटक में कांग्रेस आलाकमान किसे सीएम बनाएगा। सीएम पद की रेस में दो नेताओं का नाम सामने आया है, जिसमें पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि सीएम पद के लिए चर्चाएं तेज होने की वजह से दोनों नेताओं के बीच मतभेद हो गया है लेकिन डीके शिवकुमार ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और साफ कहा है कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है।
डीके शिवकुमार ने क्या कहा?
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया के साथ खड़ा हुआ हूं। मैंने सिद्धारमैया को सहयोग दिया है।'
कर्नाटक में सीएम पद को लेकर हलचल तेज
सूत्रों का कहना है कि सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम है। सिद्धारमैया से कांग्रेस के कई विधायक मिले हैं और सिद्धारमैया बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे हैं। खरगे आज शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। आज शाम 5.30 बजे ही कांग्रेस के विधायक दल की बैठक भी है।
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों के समर्थकों ने उनके पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उन्हें सीएम पद के लिए प्रमुख चेहरा बताया जा रहा है। देखना ये होगा कि कांग्रेस आलाकमान क्या फैसला करता है।
ये भी पढ़ें:
'कर्नाटक में कई डिप्टी सीएम बनने की संभावना', महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एचके पाटिल का बड़ा बयान, खरगे को लेकर भी बड़ा दावा
यूपी निकाय चुनाव: अयोध्या के हिंदू बहुल क्षेत्र में मुस्लिम युवक ने निर्दलीय जीता पार्षद का चुनाव, आंकड़े देखकर चौंके लोग