बेंगलुरु: कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है और उसने 224 सीटों में से 135 सीटें जीती हैं, वहीं बीजेपी को इस चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है और उसे केवल 66 सीटें मिली हैं। वहीं जेडीएस के पास केवल 19 सीटें हैं। यानी कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए पूरी तरह योग्य है।
इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एच के पाटिल ने बेंगलुरू में मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'हमारा हाई-कमान जो कहेगा वही मुख्यमंत्री होगा। मुझे नहीं पता लेकिन जो मीडिया के माध्यम से खबरें आ रही हैं, उससे पता चल रहा है कि कई उपमुख्यमंत्री होने की संभावना है। मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्यमंत्री बनाने वालों में से हैं न कि मुख्यमंत्री बनने वालों में से हैं।'
कर्नाटक में सीएम पद को लेकर हलचल तेज
सूत्रों का कहना है कि सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम है। सिद्धारमैया से कांग्रेस के कई विधायक मिले हैं और सिद्धारमैया बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे हैं। खरगे आज शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। आज शाम 5.30 बजे ही कांग्रेस के विधायक दल की बैठक भी है।
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों के समर्थकों ने उनके पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उन्हें सीएम पद के लिए प्रमुख चेहरा बताया जा रहा है। देखना ये होगा कि कांग्रेस आलाकमान क्या फैसला करता है।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली: रोहिणी के नाले से 19 साल की लड़की का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने कही ये बात
यूपी निकाय चुनाव: अयोध्या के हिंदू बहुल क्षेत्र में मुस्लिम युवक ने निर्दलीय जीता पार्षद का चुनाव, आंकड़े देखकर चौंके लोग