Gujarat Assembly Elections 2022: पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात के लिए आज का दिन काफी अहम रहा है। विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी हो चुकी है। कई सीट ऐसी हैं जिनकी विधानसभा सीट पूरे देश की राजनीति को प्रभावित करने वाली है। इस स्थिति में शाम को यह बात साफ हो गई कि इस बार गुजरात में किसकी सरकार बनेगी। तो गुजरात चुनाव नतीजों के लिए हमारे साथ बने रहिए।
पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव वोटों की गिनती हो चुकी है चुनावी नतीजों के रुझान सामने आ गए हैं। जानिए जेतपुर सीट से कौन है आगे और इस बार कौन इस सीट से विधायक बनने जा रहा है। अगर हम बात करें जेतपुर शहर विधानसभा सीट पर चुनाव की तो यहां पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ।
2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी के तरफ से जयेशभाई विठ्ठलभाई और कांग्रेस पार्टी के तरफ से राठवा सुखरामभाई चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने रोहितभाई विनुभाई भुवा को मैदान में उतारा है। जयेशभाई विट्ठल भाई रदाडिया ने 106471 वोटों से आम आदमी पार्टी के रोहितभाई विनुभाई भुवा को 76926 वोटों के मार्जिन से हराया है।
कांग्रेस