A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज यूपी में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी जेडीयू, बिहार में क्या पड़ सकता है गठबंधन पर असर?

यूपी में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी जेडीयू, बिहार में क्या पड़ सकता है गठबंधन पर असर?

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने कहा कि पार्टी ने कई राज्यों में बीजेपी के विरुद्ध चुनाव लड़ा है लेकिन उससे बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन प्रभावित नहीं हुआ है।

केशव प्रसाद मौर्य के साथ योगी आदित्यनाथ- India TV Hindi Image Source : PTI FILE केशव प्रसाद मौर्य के साथ योगी आदित्यनाथ

Highlights

  • गठबंधन से नहीं पड़ेगा बिहार में सरकार पर कोई असर- नीतीश कुमार
  • बिहार में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन की सरकार है
  • जेडीयू ने उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने नज़र आने वाली हैं। जबकि बिहार में दोनों पार्टियों की गठबंधन में सरकार है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने के उसके फैसले का यहां भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने कहा कि पार्टी ने कई राज्यों में बीजेपी के विरुद्ध चुनाव लड़ा है लेकिन उससे बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन प्रभावित नहीं हुआ है। ललन ने दिल्ली से लौटने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने अकेले लड़ने का निर्णय लिया क्योंकि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन करने का प्रयास व्यर्थ रहा। हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने इस दिशा में प्रयास किया था लेकिन अब वह कोई मुद्दा नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड जैसे राज्यों में बीजेपी के विरुद्ध चुनाव लड़ा है। हमने कई सीटें जीती हैं। तब बिहार में हमारे गठबंधन पर कोई असर नहीं हुआ था।’

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले एक कुल्ला हबीबपुर गांव के निवासियों ने सड़क को लेकर मतदान के बहिष्कार की घोषणा की है। प्रदर्शन के दौरान "रोड नहीं तो वोट नहीं'' का नारा लगाते हुए विरोध प्रकट किया। करीब एक हजार से अधिक आबादी वाले कुल्ला हबीबपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि बरसात के समय सड़क पर पानी भर जाता है और लोगों को परेशानी होती है।

एटा सदर विधानसभा क्षेत्र के सकीट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कुल्ला हबीबपुर गांव के निवासियों ने सामूहिक रूप से चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने अपनी बात भी रखी। दो स्थानों पर लोगों ने बहिष्कार किये जाने के बैनर भी लगाए हैं।

उन्होंने बताया कि ‘‘ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व आला अधिकारियों से कई बार शिकायतें की व निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिये, लेकिन समाधान नहीं हुआ। इसलिए गांव वालों ने फैसला किया है कि वोट उसी को करेंगे जो सड़क सही कराएगा।’’ वहीं मुख्यालय स्थित कांशीराम कालोनी में जलभराव की समस्या को लेकर वहां के नागरिकों ने भी समस्या के समाधान न होने तक मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की है।