A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Jamner Election Results: जामनेर में BJP की बंपर जीत, गिरीश महाजन ने दिलीप खोडपे को दी मात

Jamner Election Results: जामनेर में BJP की बंपर जीत, गिरीश महाजन ने दिलीप खोडपे को दी मात

Jamner Election Results: महाराष्ट्र की जामनेर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। यहा से बीजेपी उम्मीदवार गिरीश दत्तात्रेय महाजन ने जीत दर्ज की है।

जमनेर विधानसभा सीट।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV जमनेर विधानसभा सीट।

Jamner Election Results Live: जामनेर विधानसभा सीट महाराष्ट्र की बेहद अहम विधानसभा सीट है। इस बार इस सीट पर भगवा लहराया है। भाजपा उम्मीदवार गिरीश दत्तात्रेय महाजन ने सातवीं बार जामनेर सीट जीत ली है। महाजन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (शरद पवार) के दिलीप खोडपे को 25 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी है। 

पिछली बार कौन जीता था

इस सीट पर 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। जामनेर विधानसभा सीट महाराष्ट्र के जलगांव जिले में आती है। 2019 में जमनेर में कुल 54.95 प्रतिशत वोट पड़े। पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गिरीश महाजन ने राष्‍ट्रवादी कंग्रेस पार्टी के संजय भास्करराव गरुड़ को 35014 वोटों के अंतर से हराया था।