Jalandhar By-poll Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मायूसी मिली है लेकिन केजरीवाल की पार्टी ने जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बड़ा कमाल दिखाया है और इस सीट के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है। ये जीत आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी जीत इसलिए भी है क्योंकि राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आप की अब लोकसभा में एंट्री हुई है।
जालंधर सीट के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी को बड़े अंतर से हराया है। कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी पर लगातार बढ़त बनाए हुए थे।
बता दें कि पंजाब की जालंधर सीट पर कांग्रेस का सालों तक कब्जा रहा और अब यह सीट आप के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पाले में चली गई है। इसी के साथ लोकसभा में पंजाब से आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है। इससे पहले भगवंत मान आम आदमी पार्टी के लोकसभा में इकलौते सांसद थे।
संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का इस साल जनवरी में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिससे यह लोकसभा की सीट खाली हुई थी। इस सीट पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच चतुष्कोणीय मुकाबल था। इस सीट पर कांग्रेस ने दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया था जबकि ‘आप' ने कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू को मैदान में उतारा। भाजपा ने शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आए दलित सिख इंदर इकबाल सिंह अटवाल को टिकट दिया था।
इस सीट के लिए हुए कड़े मुकाबले में आम आदमी पार्टी के रिंकू ने जीत दर्ज की, जिसके बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जालंधर की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि जनता ने हमारे काम को सराहा है।