उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी घमासान जारी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अपना भाग्य आजमाने जा रही पार्टियां, जनता का विश्वास जीतने में जुटी हुई हैं। इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साझा और लोगों से वादा किया कि अगर प्रदेश में सपा सरकार फिर से आएगी तो किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवार को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे।
अखिलेश यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों को लेकर बड़े वादे किए। उन्होंने कहा, "जिन किसानों की जान किसान आंदोलन में गई सपा की सरकार आई तो उन किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये दिया जाएगा।"
सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों का स्मारक भी बनाया जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे खुशी है इस बात की रोजा थर्मल प्लांट तैयार हो गया जो नेताजी ने बनाया था। अनपरा डी का प्लांट भी समाजवादी पार्टी सरकार की वजह से लगा, एटा में सुपरक्रिटिकल प्लांट लगाया। मजबूरी में उत्तर प्रदेश का चुनाव देखते हुए भाजपा ने कानून वापस किए।"
उधर 754 आंगनबाड़ी केन्द्रों के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल 1.5-2 हजार बच्चों की मस्तिष्क ज्वर की वजह से मृत्यु होती थी।आज पूर्वी उत्तर प्रदेश मस्तिष्क ज्वर से मुक्त हो चुका है। जो काम 40 वर्षों में नहीं हुआ वह कार्य हमने 4 वर्षों में किया।"