A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज कर्नाटक के पूर्ण नतीजे आने से पहले बोले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, "मुझे विश्वास है कि लोगों ने भाजपा का वोट दिया है"

कर्नाटक के पूर्ण नतीजे आने से पहले बोले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, "मुझे विश्वास है कि लोगों ने भाजपा का वोट दिया है"

कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणामों में भले ही कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया हो, लेकिन अभी भी भाजपा के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को भरोसा है कि लोगों ने भाजपा को ही वोट दिया है। वोटों की गणना जारी रहने के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे कर्नाटक के लिए दिन बड़ा है।

बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री- India TV Hindi Image Source : PTI बसवराज बोम्मई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री

कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणामों में भले ही कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया हो, लेकिन अभी भी भाजपा के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को भरोसा है कि लोगों ने भाजपा को ही वोट दिया है। वोटों की गणना जारी रहने के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे कर्नाटक के लिए दिन बड़ा है, क्योंकि राज्य की जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और मैं लोगों को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

कर्नाटक के नतीजे घोषित होने से पहले सीएम बोम्मई ने हनुमान मंदिर में पहुंचकर वहां पूजा-अर्चना भी की। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंगबली का मुद्दा काफी छाया हुआ था। कांग्रेस ने बजरंगदल को बैन करने का बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था। इसके बाद भाजपा ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ लिया, लेकिन शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा को इस मुद्दे का कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से बहुत पिछड़ चुकी है। हालांकि बसवराज बोम्मई अभी नतीजे घोषित होने तक राज्य की जनता से उम्मीद लगाए बैठे हैं।