गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। 182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की वोटों की गिनती सुबह से जारी है। अबतक को वोटों की गिनती में कई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं कुछ जगहों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए है। इस स्थिति में शाम तक यह बात साफ हो जाएगी कि इस बार गुजरात में किसकी सरकार बनेगी। तो गुजरात चुनाव के नतीजों के लिए हमारे साथ बने रहिए।
खंभालिया विधानसभा सीट देवभूमि द्वारका जिले और जामनगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सीट है। इस सीट पर 22 साल तक बीजेपी का राज रहा है। खंभालिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विक्रम अर्जनभाई, बीजेपी के मुलुभाई बेरा और आम आदमी पार्टी के इशुदान गढवी के बीच मुकाबला है।
बता दें कि 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 2 चरणों में 01 दिसंबर और 5 दिसंबर को हुआ था। राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। गुजरात में परंपरागत रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा है, हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी भी अपना पूरा जोर लगा रही है। एग्जिट पोल्स में बीजेपी के लगातार सातवीं बार सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है।
कौन हैं ईशुदान गढ़वी?
40 साल के ईशुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में हुआ था। उन्होंने गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण में मास्टर्स की डिग्री ली है। पत्रकारिता के अपने शुरुआती दिनों में वह दूरदर्शन के लोकप्रिय कार्यक्रम योजना में भी काम किया। उन्होंने बतौर रिपोर्टर कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद गुजरात सरकार ने ऐक्शन लिया था। गढ़वी को एक निडर पत्रकार के रूप में जाना जाता था। फिलहाल वह पार्टी के महासचिव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं।