Gujarat Election Result 2022: डभोई विधानसभा सीट रिजल्ट भी जारी हो चुका है। इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। शैलेषभाई कनैयालाल महेता ने इस सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 20476 वोट से बाजी मारी।
पीछे रह गए कांग्रेस और आप के उम्मीदवार
वहीं इस सीट से आप और कांग्रेस के उम्मीदवार पीछे रह गए हैं। इस सीट से दूसरे नंबर पर कांग्रेस के बालकृष्णभाई नारणभाई पटेल रहे। बालकृष्णभाई नारणभाई पटेल को कुल 68370 वोट प्राप्त हुए। वहीं आप के अजीतसिंह परसोत्तमदास ठाकोर 7911 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से जीत हासिल करने वाले शैलेषभाई कनैयालाल महेता को कुल 88846 मिले।
2012 में बीजेपी के खाते में गई थी जीत
1995 से यह सीट बारी-बारी से बीजेपी और कांग्रेस के खाते में आती रही है। 1998 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल के बेटे सिद्धार्थ पटेल ने डभोई सीट जीती, लेकिन 2002 में वे इसे बीजेपी के सीएम पटेल से हार गए। सिद्धार्थ ने 2007 में बीजेपी के अतुल पटेल को हराकर सीट वापस जीती, लेकिन उन्हें 2012 में बीजेपी के बालकृष्ण पटेल ने 5,100 से अधिक वोटों से मामूली अंतर से हरा दिया।
2017 में शैलेश मेहता ने सबको चौंका दिया
इसके बाद बीजेपी ने सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ 2017 में मेहता को चुनावी मैदान में उतारा। पटेल बहुल सीट होने के बाद भी शैलेश मेहता उर्फ सोट्टा ने चुनाव जीतकर सभी को चौंका दिया। अपने काम के दम पर इस बार भी मेहता चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं।