Gujarat Election Result 2022: सांखेड़ा विधानसभा सीट रिजल्ट भी जारी हो चुका है। इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। अभेसिंह मोतीभाई तडवी ने इस सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 30674 वोट से बाजी मारी।
पीछे रह गए कांग्रेस और आप के उम्मीदवार
वहीं इस सीट से आप और कांग्रेस के उम्मीदवार पीछे रह गए हैं। इस सीट से दूसरे नंबर पर कांग्रेस के धीरूभाई चुनीलाल भील रहे। धीरूभाई चुनीलाल भील को कुल 68713 वोट प्राप्त हुए। वहीं आप के तडवी रंजनभाई कंचनभाई 18344 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से जीत हासिल करने वाले अभेसिंह मोतीभाई तडवी को कुल 99387 मिले।
इस क्षेत्र की समस्याएं
इस क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है। इस क्षेत्र में एक भी जीआईडीसी नहीं है। सनखेडा से लोगों को रोजगार पाने के लिए सूरत, अहमदाबाद जैसे शहरों में जाना पड़ता है। इसके साथ ही यहां के किसानों को सिंचाई के लिए पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।
हर 5 से 10 साल में बदली है सत्ता
इस क्षेत्र की जनता ने 1995 से हर 5 से 10 साल में सत्ता बदली है। पिछले दो कार्यकाल के नजीतों पर नजर डालें तो साल 2012 में सनखेडा सीट पर कांग्रेस के धीरूभाई भील को 80 हजार 579 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी के अभेसिंह तड़वी को 79 हजार 127 वोट मिले थे, यानी अभेसिंह को हार का सामना करना पड़ा था।