Gujarat Election 2022: PM मोदी आज अहमदाबाद में करेंगे रोड शो, इन रास्तों से गुजरेगा काफिला
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार शुरु हो गया है। इसे लेकर आज अहमदाबाद में पीएम मोदी बड़ा रोड शो करने जा रहे हैं। उनका यह काफिला अहमदाबाद के 5 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।
गुजरात में आज पहले चरण के लिए मतदान होना है। जिसमें 19 जिलों के 89 सीटों पर मतदान किए जाएंगे। वहीं दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं। वहीं आज यानी 1 दिसंबर को पीएम मोदी अहमदाबाद में बड़ा रोड शो करने वाले हैं। यह रोड शो 3 घंटे तक का होगा और 28 किलोमीटर तक चलेगा। पीएम मोदी का यह काफिला 03:30 से 06:30 बजे तक अहमदाबाद के 5 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इसके आलवा पीएम मोदी आज कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम अपनी जनसभा की शुरूआत उत्तर गुजरात के पंचमहल जिले में कलोल से करेंगे। उनकी जनसभा का स्थान वेजलपुर गांव में है। दूसरी जनसभा छोटा उदेपुर के बोडेली में होगी। तीसरी जनसभा दोपहर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में होगी।
इन रास्तों से होकर गुजरेगा पीएम मोदी का काफिला
पीएम मोदी का काफिला अहमदाबाद एयरपोर्ट नरोदा गांव सीट- नरोदा पाटिया सर्कल- कृष्णानगर क्रॉस रोड- हीरावाड़ी- सुहाना रेस्टोरेंट- श्याम शिखर क्रॉस रोड (सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति)- बापूनगर क्रॉस रोड- खोडियारनगर- बीआरटीएस रूट विराटनगर- सोनी वॉक- राजेंद्र चार रास्ता- रबारी कॉलोनी- सीटीएम- राइट साइड- हटकेश्वर चार रास्ता- खोखरा सर्कल- अनुपम ब्रिज- पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टैच्यू- फुटबॉल ग्राउंड- भूलाभाई चार रास्ता- लेफ्ट साइड- शाह- आलम तोलानाका- दानिलिम्दा चार सड़कें- मंगल विकास चार सड़कें- खोदियारनगर बहरामपुरा-चंद्रनगर तक पहुंचेगा।
इसके बाद उनका यह कारवां धरणीधर चार सड़कें- जीवराज पार्क चार सड़कें- श्यामल चार सड़कें- शिवरंजनी चार सड़कें- हेलमेट चार सड़कें एईसी चार सड़कें- पल्लव चार सड़कें- प्रभात चौक- पाटीदार चौक अखबारनगर चार सड़कें- व्यासवाड़ी- डी मार्ट- आरटीओ सर्कल (सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति)- साबरमती पावर हाउस- साबरमती पुलिस स्टेशन- विसत चार रास्ता- जनतानगर चार रास्ता- आईओसी चार रास्ता चांदखेड़ा से होकर गुजरेगा।
पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान
गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान किए जा रहे हैं। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 89 सीटें राज्य के 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अनुसार आज 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान किया जाएगा। पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था।