गुजरात विधानसभा में आज पहले चरण का मतदान है। लेकिन मतदान से पहले ही हिंसा की एक घटना हो गई। जानकारी के अनुसार पहले चरण के मतदान से पहले गुजरात के नवसारी में बीजेपी उम्मीदवार पीयूष पटेल पर हमले की खबर है। पीयूष पटेल वांसदा से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। यह हमला गुरुवार सुबह हुआ है। वांसदा से भाजपा उम्मीदवार पीयूष पटेल पर जरी गांव में हमला किया गया।
जरी गांव के पास 30 से 40 लोगों ने मिलकर किया हमला
विधानसभा चुनाव में आमतौर पर आरोप-प्रत्यारोप होता है, लेकिन नवसारी जिले की वंसदा सीट पर मतदान से पहले प्रत्याशी पीयूष पटेल पर सियासत हमलावर हो गई है। वंसदा 177 विधानसभा प्रत्याशी पीयूष पटेल चिखली से अपने घर जा रहे थे, तभी जरी गांव के पास 30 से 40 अनजान लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं, पीयूष पटेल के साथ आए उनके समर्थकों पर भी जानलेवा हमला किया गया है।
पीयूष पटेल की चोटें गंभीर
इस हमले में पीयूष पटेल को गंभीर चोटें आई हैं और अब उन्हें इलाज के लिए रीडिंग के कोर्टेज अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। पीयूष पटेल अब पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। पीयूष पटेल ने विधायक अनंत पटेल और उनके समर्थकों पर यह हमला करने का आरोप लगाया है।
पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान
गौरतलब है कि गुजरात में आज पहले चरण की वोटिंग के तहत 89 सीटों पर मतदान है। गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा। पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था।