A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज मध्य गुजरात की 61 सीटों का ओपिनियन पोल, जानिए कौन मार रहा है बाजी ?

मध्य गुजरात की 61 सीटों का ओपिनियन पोल, जानिए कौन मार रहा है बाजी ?

मध्य गुजरात की 61 सीटों में से बीजेपी 41 सीटें जीत सकती है। वहीं कांग्रेस को मध्य गुजरात में 19 सीटें मिल सकती है जबकि अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है।

इंडिया टीवी-मैटराइज ओपिनियन पोल- India TV Hindi Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी-मैटराइज ओपिनियन पोल

Gujarat Assembly Election Opinion poll : गुजरात विधानसभा के लिए वोटिंग का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। विभिन्न सियासी दलों के नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच इंडिया टीवी-मैटराइज ओपिनियन पोल (India TV-Matrize opinion poll) के मुताबिक मध्य गुजरात की 61 सीटों में से बीजेपी 41 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। वहीं कांग्रेस को मध्य गुजरात में 19 सीटें मिल सकती है जबकि अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है। वहीं मध्य गुजरात में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है। मध्य गुजरात में आप का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहने का अनुमान है। 

बीजेपी को 54 प्रतिशत वोट

वहीं वोट शेयर की बात करें तो मध्य गुजरात में बीजेपी को 54 प्रतिशत, कांग्रेस को 37 प्रतिशत, आप को 4 प्रतिशत और अन्य को 5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। इस ओपिनियन पोल का प्रसारण आज शाम इंडिया टीवी न्यूज चैनल पर किया गया।

बीजेपी को पूर्ण बहुमत

इंडिया टीवी-मैटराइज ओपिनियन पोल के मुताबिक, गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल कर सकती है जबकि कांग्रेस के दूसरे स्थान पर रहने का अनुमान है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से बीजेपी 104 से 119 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर सकती है जबकि कांग्रेस 53 से 68 सीटें जीत सकती है। आम आदमी पार्टी  0-6 सीटें जीत सकती है जबकि 'अन्य' 0-3 सीटें जीत सकते है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजपी ने 99 सीटें जीती थी, कांग्रेस ने 77 और 'अन्य' को 6 सीटें (बीटीपी- 2, एनसीपी-1 और निर्दलीय-3) मिली थीं।

45,500 लोगों से की गई बात

इस सर्वे के लिए 7 से 17 नवंबर के बीच 45,500 लोगों से बात की गई। 45,500 सैंपल साइज में 27,300 पुरुष और 18,200 महिलाएं शामिल हैं। सभी 182 विधानसभा सीटों पर करीब 250-250 लोगों से बात की गई।