A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Gujarat Election Campaign Highlights: गुजरात के धोराजी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

Gujarat Election Campaign Highlights: गुजरात के धोराजी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

Gujarat Election Campaign Highlights: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है। राज्य की सभी 182 सीटों पर नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

गुजरात में बीजेपी का मेगा कैंपेन- India TV Hindi Image Source : PTI गुजरात में बीजेपी का मेगा कैंपेन

Gujarat Election Campaign Highlights: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है। राज्य की सभी 182 सीटों पर नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, लिहाजा पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज चुनाव प्रचार में झोंक दी है। इस कैंपेन को खुद प्रधानमंत्री मोदी लीड कर रहे हैं और साथ में कई राज्यों को मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री धुंआधार रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी की कल से शुरू हुई अगले 3 दिनों तक सूबे में 8 ताबड़तोड़ रैलियां होंगी। बीजेपी अभी उन सीटों पर फोकस कर रही है, जहां पहले चरण में वोटिंग होनी है। गुजरात चुनाव प्रचार से जुड़ीं सभी अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:  

Live updates : Gujarat Election Campaign Live 20 November

  • 6:41 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    गुजरात: बोटाद में एक जनसभा में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 5:13 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    चुनाव 5 वर्ष का नहीं, 25 साल बाद के गुजरात के लिए है: पीएम मोदी

    गुजरात:  बोटाड में एक सार्वजनिक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'यह चुनाव न केवल अगले पांच वर्षों के लिए है, बल्कि यह निर्धारित करेगा कि गुजरात 25 वर्षों के बाद कैसा दिखेगा।' 

  • 3:14 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सोमनाथ में बोले पीएम- चाहता हूं कि इस बार भूपेंद्र, नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ दें

    प्रधानमंत्री रविवार को गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के भाजपा के चार उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे। उन्होंने रैली में मौजूद लोगों और भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं यहां आपका आशीर्वाद लेने तथा आपको अपने काम का हिसाब देने भी आया हूं। मैं यह भी सुनिश्चित करना चाहता हूं कि भूपेंद्र, नरेन्द्र का रिकॉर्ड तोड़ दें। हमें गुजरात को विकास की राह पर आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। मुझे विश्वास है कि आप हमें अपना आशीर्वाद देंगे।’’ 

  • 2:57 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पीएम मोदी बोले- गुजरात के बंदरगाह भारत की समृद्धि के दरवाजे बन गए

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अतीत में राज्य में बहुत से लोग लगातार सूखे जैसी विभिन्न वजहों से गुजरात को हेय दृष्टि से देखते थे लेकिन इसके बावजूद उसने प्रगति की है। उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरे उत्तर भारत का माल हमारे बंदरगाहों से दुनिया तक पहुंचता है। ये बंदरगाह भारत की समृद्धि के दरवाजे बन गए हैं।’’ 

  • 2:37 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आपने उन लोगों के साथ पदयात्रा की जिन्होंने नर्मदा बांध का विरोध किया था : पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की कार्यकर्ता मेधा पाटकर के ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करने पर कहा कि आपने उन लोगों के साथ पदयात्रा की जिन्होंने नर्मदा बांध का विरोध किया था।

     

  • 1:49 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    वेरावल में प्रधानमंत्री ने हर बूथ पर भाजपा को जिताने की अपील की

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गिर सोमनाथ जिले के लोगों से सभी मतदान बूथ पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विजयी बनाने की अपील की। प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वेरावल शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और मतदान के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने का भी अनुरोध किया। 

  • 1:07 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात के धोराजी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

    गुजरात के धोराजी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

  • 11:54 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मेरा रिकॉर्ड इस बार भूपेंद्र को सौंपना है- सोमनाथ में पीएम नरेंद्र मोदी

    गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ से प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी ने जनता से रिकॉर्ड मतदान की अपील की है। मोदी ने कहा गुजरात की जनता ने हमेशा से बीजेपी को आशीर्वाद दिया है और मेरा रिकॉर्ड इस बार भूपेंद्र को सौंपना है। 

     

  • 11:36 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात के वेरावल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, बोले- वोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दो

    गुजरात के वेरावल में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में इस बार वोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दगें। हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जिताएं।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की।

  • 11:00 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सोमनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूजा के बाद करेंगे मेगा कैंपेन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज दिन भर सौराष्ट्र रीजन में रहेंगे। सौराष्ट्र में मोदी की आज 4 चुनावी रैलियां हैं।

     

  • 10:44 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पीएम मोदी के सोमनाथ जिले से पहले महिला ने की बीजेपी सरकार की तारीफ

    गुजरात: पीएम मोदी के सोमनाथ जिले के दौरे से पहले एक स्थानीय महिला ने कहा कि भाजपा के शासन में महिलाओं को पढ़ने के अधिक अवसर मिले हैं और महिला सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है। महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। सोमनाथ के लोग राज्य में भाजपा सरकार की ओर देख रहे हैं। 

  • 8:55 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पीएम मोदी के के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, करेंगे चार चुनावी रैलियां

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन गुजरात में जुटे हैं। वो लगातार रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के तीन दिनों के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन सबसे पहले आज वो सोमनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। भगवान का आशीर्वाद लेंगे और फिर उसके बाद ताबड़तोड़ चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।