Goa Election 2022: गोवा की कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सोमवार यानी 14 फरवरी को दूसरे चरण में होना है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। गोवा की कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। 301 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गोवा की करीब 11 लाख 60 हजार मतदाता करेंगे।
सोमवार सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं। गोवा पुलिस, गोवा एसआरपीएफ के साथ महाराष्ट्र राज्य से भी स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की विशेष टुकड़ियां गोवा चुनाव प्रक्रिया के लिए मंगवाई गई है। इसके अलावा अर्ध सैनिक बल, विशेष दंगा निरोधक पथक भी कई बूथ पर लगाए गए हैं।
नार्थ गोवा के तालिगाव के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पर करीब 2 हजार से ज्यादा चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को ईवीएम मशीन और चुनाव मैदान की सामग्री बांटी गई और साथ ही मतदान कैसे करवाया जाए, मतदाताओं के क्या-क्या आईडी प्रूफ चेक किए जाए, पोस्टल बैलेट के लिए और स्पेशल मतदाताओं के लिए मतदान के विशेष इंतेजाम की पूरी जानकारी भी चुनाव मतदान प्रक्रिया में जुटे कर्मचारियों को ट्रेनिंग के जरिए बताने का काम किया जा रहा है।
रविवार शाम तक सभी ईवीएम मशीन अलग-अलग निर्धारित पोलिंग बूथ पर विशेष सुरक्षा बल की निगरानी में पहुंचाई जा रही हैं। गोवा में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है। पिछला चुनाव फरवरी 2017 में करवाया गया था।
गोवा में इस बार मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत, लक्ष्मिकांत पर्सिकार, विजय सरदेसाई, मंत्री विश्वजीत राणे, स्पीकर राजेश पाटनेकर, मंत्री जेनिफर बाबुश सहित कुल 301 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।