A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज गोवा विधानसभा चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों से हलफनामे पर हस्ताक्षर कराएगी

गोवा विधानसभा चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों से हलफनामे पर हस्ताक्षर कराएगी

आप नेता अमित पालेकर ने कहा, ''छोटा सा राज्य होने के बावजूद गोवा राजनीतिक दल-बदल के लिए कुख्यात है। इस समस्या को हल करने के मद्देनजर आप उम्मीदवार एक कानूनी हलफनामे पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें उन्हें पार्टी बदलकर किसी अन्य दल में शामिल नहीं होने का वादा करना होगा।''

गोवा विधानसभा चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों से हलफनामे पर हस्ताक्षर कराएगी - India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO गोवा विधानसभा चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों से हलफनामे पर हस्ताक्षर कराएगी 

Highlights

  • पार्टी ने चुनाव बाद दल-बदल को रोकने के मकसद से यह फैसला किया है
  • आप ने गोवा के विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है
  • उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित हलफनामे को मतदाताओं के बीच वितरित किया जाएगा

पणजी: गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके उम्मीदवारों को एक कानूनी हलफनामे पर हस्ताक्षर करने होंगे कि वे अन्य दल में शामिल होने के लिए पार्टी नहीं छोड़ेंगे। आप के एक नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने चुनाव बाद दल-बदल को रोकने के मकसद से यह फैसला किया है क्योंकि पार्टी को लगता है कि गोवा नेताओं के दूसरे दलों में शामिल होने को लेकर ''कुख्यात'' रहा है।

आप ने गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। आप नेता अमित पालेकर ने संवाददाताओं से कहा, '' छोटा सा राज्य होने के बावजूद गोवा राजनीतिक दल-बदल के लिए कुख्यात है। इस समस्या को हल करने के मद्देनजर आप उम्मीदवार एक कानूनी हलफनामे पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें उन्हें पार्टी बदलकर किसी अन्य दल में शामिल नहीं होने का वादा करना होगा।''

उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस कोई गारंटी दे सकती है कि उसके उम्मीदवार पाला नहीं बदलेंगे। पालेकर ने कहा, ''राज्य में कोई एक भी ऐसा दल नहीं है जोकि यह आश्वस्त कर सके कि उसके उम्मीदवार भाजपा में शामिल नहीं होंगे। वर्ष 2019 में, कम से कम 10 कांग्रेसी विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।'' उन्होंने कहा कि उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षरित हलफनामे को मतदाताओं के बीच वितरित किया जाएगा। आप नेता ने कहा कि अगर उम्मीदवार इससे मुकरता है तो मतदाता उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।