A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज '3 मुफ्त गैस सिलेंडर, किफायती आवास देने का वादा', गोवा BJP का घोषणापत्र जारी

'3 मुफ्त गैस सिलेंडर, किफायती आवास देने का वादा', गोवा BJP का घोषणापत्र जारी

सत्तारूढ़ भाजपा पहली बार तटीय राज्य की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में घरेलू उपभोक्ताओं को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा किया है, राज्य सरकार द्वारा अगले पांच वर्षों के लिए पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर में कोई वृद्धि नहीं करेगी।

Nitin Gadkari, Darshana Jardosh- India TV Hindi Image Source : PTI Nitin Gadkari, Darshana Jardosh and others release Lok Kalyan Sankalp Patra

Highlights

  • गोवा में 14 फरवरी को है मतदान, पहली बार सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है बीजेपी
  • गोवा बीजेपी का घोषणापत्र आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जारी किया

पणजी: सत्तारूढ़ भाजपा गोवा में 14 फरवरी के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने घोषणापत्र में घरेलू उपभोक्ताओं को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा किया है, राज्य सरकार द्वारा अगले पांच वर्षों के लिए पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर में कोई वृद्धि नहीं करेगी, साथ ही किफायती आवास भी दिया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और आवास मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मंगलवार को जारी अपने घोषणापत्र में, भाजपा ने गोवा को एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल गंतव्य बनाने का भी वादा किया है, साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को 50 बिलियन डॉलर के बिजलीघर में बदलने का भी आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम अपने घोषणापत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने पिछले घोषणापत्र का 80 प्रतिशत पूरा कर लिया है और हमने रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि बहुत सारे राजनीतिक दल हैं जो गोवा आए हैं और अपना घोषणापत्र लेकर आ रहे हैं। हमारी डबल इंजन सरकार इस घोषणापत्र को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा पहली बार तटीय राज्य की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

(इनपुट- एजेंसी)