A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Goa Election 2022: एमजीपी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रमोद सावंत का समर्थन नहीं करेगी

Goa Election 2022: एमजीपी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रमोद सावंत का समर्थन नहीं करेगी

धवलीकर ने कहा कि टीएमसी की गोवा इकाई का रुख ‘राष्ट्रीय टीएमसी’ से अलग हो सकता है क्योंकि यहां के नेता गोवा के हैं, न कि पश्चिम बंगाल से।

Goa Election News, Goa Election MGP, Goa Election Pramod Sawant, Pramod Sawant CM- India TV Hindi Image Source : PTI FILE Goa CM Pramod Sawant.

Highlights

  • MGP नेता सुदीन धवलीकर ने साफ किया कि MGP प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन नहीं करेगी।
  • धवलीकर ने कहा कि BJP सरकार के मुख्यमंत्री सावंत ने MGP मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था।
  • धवलीकर ने अतीत में कहा था कि वह अगले सीएम के रूप में BJP के नेता विश्वजीत राणे या नीलेश कैबराल को पसंद करते हैं।

पणजी: महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) ने शनिवार को कहा कि गोवा में चुनाव के नतीजे आने के बाद वह सहयोगी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को विश्वास में लेकर अपना रुख तय करेगी, लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सावंत का ‘कभी समर्थन नहीं करेगी।’ MGP नेता सुदीन धवलीकर ने कहा कि निवर्तमान भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के मुख्यमंत्री सावंत ने MGP मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था, हालांकि MGP नेता ने फिर से बीजेपी का समर्थन करने से इनकार नहीं किया। गोवा में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

‘गोवा की राजनीति देश के बाकी हिस्सों से अलग है’
धवलीकर ने कहा कि खंडित जनादेश की स्थिति में उनकी पार्टी और TMC एक दूसरे को विश्वास में लेने के बाद ही तय करेगी कि किसी पार्टी या गठबंधन को समर्थन देना है या नहीं। यह पूछे जाने पर कि क्या TMC-MGP गठबंधन मौजूदा BJP को समर्थन देने से इनकार कर रहा है, धवलीकर ने कहा, ‘मुद्दा BJP का नहीं है। गोवा की राजनीति देश के बाकी हिस्सों से अलग है। हमने 16 साल में 16 मुख्यमंत्री देखे हैं। यहां की राजनीति हरियाणा और दिल्ली से अलग है।’

‘TMC की गोवा इकाई का रुख अलग हो सकता है’
धवलीकर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की गोवा इकाई का रुख ‘राष्ट्रीय टीएमसी’ से अलग हो सकता है क्योंकि यहां के नेता गोवा के हैं, न कि पश्चिम बंगाल से, जो ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी का गढ़ है। धवलीकर ने साफ किया कि लेकिन MGP प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘सावंत ने (मुख्यमंत्री के तौर पर) बिना किसी वाजिब कारण के 2019 में एमजीपी को राज्य मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया। हम अब भी इससे आहत हैं और हम ऐसी सरकार का समर्थन कभी नहीं करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री सावंत हों।’

धवलकर ने अतीत में दिया था ये बड़ा बयान
महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के नेता धवलीकर ने अतीत में कहा था कि वह अगले मुख्यमंत्री के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नेता विश्वजीत राणे या नीलेश कैबराल को पसंद करते हैं। इस बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे संदर्भ से बाहर नहीं लिया जाना चाहिए।