नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च ने ओपिनियन पोल किया है। गोवा की 40 सीटों पर लोगों की राय ली गई। इंडिया टीवी ग्राउंट जीरो रिसर्च के ओपिनियन पोल के मुताबिक, गोवा में भाजपा को 14 से 18 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) गठबंधन को 17 से 21 सीटें मिल सकती हैं। वहीं MGP और TMC के खाते में 2 से 4 सीटें जाने की उम्मीद है। वहीं गोवा में आप पार्टी को 0 से 2 सीटें मिलने की उम्मीद है। गोवा में अन्य को 1 सीट मिलने की संभावना है।
गोवा में सीएम के लिए 27% लोगों की पसंद प्रमोद सावंत
गोवा में AAP और TMC सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। बीजेपी और AAP अकेले चुनाव मैदान में उतरी हैं। गोवा में पहली बार बीजेपी सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने गोवा में पहली बार कुल 40 सीटों में से 12 सीटों पर ईसाई कैंडिडेट को टिकट दिया है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, गोवा में सीएम के लिए 27 प्रतिशत लोगों की पसंद प्रमोद सावंत हैं जबकि 17 प्रतिशत लोगों ने सीएम पद के लिए दिगंबर कामत को पसंद किया है।
वहीं, आपको बता दें कि गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी दावा किया है कि पूरा भरोसा है कि BJP फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि गोवा में बीजेपी कम से कम 22 सीटें जीतेगी।
गोवा में 14 फरवरी 2022 को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।