अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद जिले की VIP सीटों में से एक घाटलोदिया सीट पर बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रचंड जीत दर्ज कर ली है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार पटेल को अब तक 2,13,530 वोट मिले हैं। पटेल के मुकाबले में कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद डॉक्टर अमी याज्ञनिक को उतारकर कड़ी चुनौती देने की कोशिश की थी। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस सीट से युवा नेता विजय पटेल को मौका दिया है। अभी तक निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के अमी याज्ञनिक को सिर्फ 21,267 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर आप के प्रत्याशी विजय पटेल हैं जिन्हें 16,194 वोट मिले हैं। सूबे में एक और 5 दिसंबर को विधानसभा की 182 सीटों के लिए वोट डाले गए थे।
Live updates : Ghatlodia Assembly Election Results 2022 Live
-
December 08, 2022 10:20 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
CM पटेल 29000 वोटों से आगे
पटेल को अभी तक 33434 वोट मिले हैं। वहीं निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के अमी जगनिक को सिर्फ 4336 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर आप के प्रत्याशी विजय पटेल हैं जिन्हें 2859 वोट मिले हैं।
-
December 08, 2022 8:25 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
CM भूपेंद्र पटेल आगे
घाटलोडिया विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है। यहां से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं।
-
December 08, 2022 8:15 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
घाटलोडिया विधानसभा सीट पर काउंटिंग शुरू
घाटलोडिया विधानसभा सीट पर काउंटिंग शुरू । अहमदाबाद जिले की घाटलोदिया सीट बेहद अहम है, क्योंकि यहां से बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चुनाव लड़ रहे हैं।
-
December 07, 2022 10:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
घाटलोदिया से CM भूपेंद्र पटेल की किस्मत का फैसला आज
गुजरात के अहमदाबाद जिले की घाटलोदिया सीट बेहद अहम है, क्योंकि यहां से बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चुनाव लड़ रहे हैं।