A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: गरियाधर सीट पर आम आदमी पार्टी की हुई जीत, 4819 वोटों से BJP के केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी को हराया

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: गरियाधर सीट पर आम आदमी पार्टी की हुई जीत, 4819 वोटों से BJP के केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी को हराया

गुजरात की गरियाधर विधानसभा सीट भावनगर ज‍िले के अंतर्गत आती है। इस व‍िधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022- India TV Hindi गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: गरियाधर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी के सुधीरभाई वाघानी ने भारतीय जनता पार्टी के केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी को 4819 वोटों से हराया है। AAP के सुधीरभाई वाघानी को 60944 वोट मिले हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी को कुल 56125 वोट मिले। भावनगर जिले के अंतर्गत आने वाली गरियाधर विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती थी। इस सीट पर पिछले दो चुनावों से बीजेपी काबिज थी।

इस बार के चुनाव में बीजेपी ने केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी पर ही भरोसा जताया था। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के केशुभाई हिरजीभाई नाकराणी ने कांग्रेस प्रत्‍याशी खेनी परेशभाई मनजीभाई को 1,876 वोटों के अंतर से हराया था।

सीट पर जीत के आंकड़े

इससे पहले बीजेपी ने 2012 के चुनाव को भी अपने पक्ष में किया था। 2012 के चुनाव में बीजेपी के नाकराणी को 53,377 वोट हासिल हुए थे, जबक‍ि कांग्रेस के मंगुईया बाबुभाई मावजीभाई को 37,349 वोट पड़े थे।  बीजेपी के नाकराणी ने कांग्रेस प्रत्यासी को 16,028 वोटों के अंतर से हराया था। 

गौरतलब है कि गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होने हैं। इसके अलावा बाकी बचे 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोष‍ित क‍िए जाएंगे।