A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज स्वास्थ्य मंत्रालय और चुनाव आयोग को लेकर हुई हैं ये बातें, विधानसभा चुनावों को लेकर हुई थी मिटिंग

स्वास्थ्य मंत्रालय और चुनाव आयोग को लेकर हुई हैं ये बातें, विधानसभा चुनावों को लेकर हुई थी मिटिंग

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक की थी ताकि कोरोना के मामले को देखते हुए चुनाव को लेकर तैयारी हो पाए। साथ ही मंत्रालय ने कुछ खबरों को भ्रामक भी बताया।

Election Commission- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE PHOTO फाइल फोटो

Highlights

  • कल हुई थी चुनाव आयोग और स्वास्थ्य सचिव की बैठक
  • पांच राज्यों में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

Election Commission Meeting: अगले कुछ महीनों में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और देश में कोरोना वायरस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर कल गुरुवार को निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक की जिसके बाद कई तरह की खबरें सामने आईं। उन तमाम तरह की अटकलों और खबरों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बयान जारी किए गए हैं। साथ ही ये भी बताया है कि कल की बैठक किस मुद्दे को लेकर की गई।

न्यूज एजेंसी पीटीआई (भाषा) के मुताबिक, शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली ने खबरों को भ्रामक बताया, जिनमें कहा जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग से कहा है, ‘‘जिन राज्यों में चुनाव होना है, वहां ओमिक्रॉन के बहुत कम मामलों को देखते हुए चिंता’’ की कोई बात नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह भी कहा, ‘‘इन खबरों में महामारी के बीच भ्रामक सूचना का एक अभियान शुरू करने की बहु अधिक क्षमता है।’’

ऐसी खबरें सच्चाई से परे- स्वास्थ्य मंत्रालय
आगे कहा, ‘‘मीडिया में आयी कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कल भारत के निर्वाचन आयोग से हुई बैठक में कहा गया कि ‘देश में कोविड की स्थिति को लेकर चिंता की बात नहीं है’ और ‘चुनाव वाले राज्यों में ओमिक्रॉन के बहुत कम मामलों को देखते हुए चिंता की कोई बात नहीं है।’ ऐसी खबरें बेहद गलत, भ्रामक और सच्चाई से परे हैं।’’

साथ ही बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों से निपटने और उस पर नियंत्रण के लिए इन राज्यों में जन स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की तैयारियों की स्थिति भी बतायी गयी। दरअसल, बातचीत का ध्यान चुनाव वाले राज्यों और उनके पड़ोसी राज्यों पर केंद्रित था। अंत में मंत्रालय ने इस बात को स्पष्ट रूप से बताया। बता दें, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर निर्वाचन आयोग तारीखों की घोषणा करेगा। कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग की एक टीम ने यूपी का दौरा किया था।