गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: गुजरात की धारी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है। बीजेपी के जयसुखभाई वल्लभभाई काकड़िया ने आम आदमी पार्टी के कांतिभाई सतासिया को 8717 वोटों से हराया है। बीजेपी के जयसुखभाई वल्लभभाई काकड़िया को 46466 वोट मिले तो वहीं आम आदमी पार्टी के कांतिभाई सतासिया को 37749 वोट मिले हैं। अमरेली जिले के अंतगर्त इस सीट पर सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है। हालांकि, 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस सीट को 2020 के उप-चुनाव में बीजेपी ने झटक लिया था।
इस सीट का हिसाब-किताब
2017 के चुनाव में धारी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस के जयसुखभाई वल्लभभाई काकड़िया ने बीजेपी के दिलीप संघाणी को 15,336 वोटों के अंतर से हराया था। हालांकि, इस सीट पर घमासान के चलते उप-चुनाव भी करवाए गए, जिसके बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस के सीटिंग विधायक जयसुखभाई वल्लभभाई काकड़िया बीजेपी में चले गए। इसके बाद यहां से 2020 के उप-चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर एक बार फिर जीत दर्ज की। 2020 के उप-चुनाव में बीजेपी के काकड़िया ने कांग्रेस के सुरेश मनुभाई कोटडिया को 17,209 वोटों से हराया।
इससे पहले 2012 के चुनाव में इस सीट से जीपीपी के नलिन भाई नानजीबाई कोटडिया ने कांग्रेस की कोकिलाबेन जयसुखभाई काकडिया को 1,575 मतों से हराकर जीत हासिल की थी। यहां से बीजेपी 2007, 2002, 1998 के तीन चुनाव लगातार जीती थी। वहीं, कांग्रेस 1995, जनता दल 1990, जेएनपी 1985 और 1980 और केएलपी 1975 में यहां से चुनाव जीती हैं।