गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पर्सेकर आज बीजेपी से इस्तीफा देंगे। कल शुक्रवार को बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पर्सेकर से मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश की थी, लेकिन पर्सेकर नहीं माने।
इंडिया टीवी से बातचीत में बीजेपी के गोवा घोषणापत्र के प्रभारी रहे लक्ष्मीकांत पर्सेकर ने कहा कि कल देवेंद्र फडणवीस उनसे मिलने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने मुझे मनाने की काफी कोशिश की। उन्होंने कहा कि मैं अपने फैसले पर दोबारा विचार करुं, लेकिन मैंने उनसे कह दिया कि अब मैं अपने फैसले से पीछे नहीं हट सकता हूं। मैं बीजेपी से आज ही इस्तीफा दूंगा। अब बीजेपी का कोई और नेता भी मुझे अप्रोच करेगा तो उससे मुझे फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि उनके साथ बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसे वे मीडिया में नहीं बता सकते। पर्सेकर ने कहा कि अब जनता के बीच जाना है। मेरे पास अब पार्टी का सिंबल भी नहीं होगा, चुनाव के लिए उन्हें काफी मेहनत करना है।
गौरतलब है कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में अपना नाम नहीं होने से पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पर्सेकर पार्टी से नाराज हो गए। गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में BJP ने दयानंद सोपटे को मंडरेम विधानसभा सीट से टिकट दिया है और यही पर्सेकर की नाराजगी का कारण है। वे अब मंडरेम सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।